मेरा परिवार मुझे बड़ा है प्यारा, मैं इस पर कोई आंच आने ना दू,, चाहे जितनी भी मेहनत क्यू ना करनी पड़े, मैं खुशियों को घर से दूर जाने ना दू।। लोग न जाने क्या क्या कहते रहे, तानो पे ताने सब कसते रहे,, कदमों को कभी डगमगाने ना दू, मैं इस पर कोई आंच आने ना दू,, मुसीबते क्या आई अपने पीछे हट गए, कुछ मतलबी रिश्ते थे जो टूट गए,, उन्हें जिंदगी में शामिल फिर से होने ना दू मैं इस पर कोई आंच आने ना दू,, मैं खुशियों को घर से दूर जाने ना दू।।
Author: Anamika Singh