❤️❤️मुझे उससे, उसे मुझसे कुछ ऐसा इश्क हुआ है, मैं यहां तड़पती हूं वो वहा तड़पता है, मेरे मन की हर विश वो पूरी करता है, उसके दूर जाने के ख्याल से भी डर लगता है, दीवानो जैसा मुझसे प्यार जो करता है, मुझे भी अच्छा लगता हैं जब वो मेरी परवाह करता है, मैं नखरे दिखाती हूं और वो मुझे मनाता है, गलती हजार हुईं हो मुझसे, लेकिन माफी वो मांग लिया करता है, कही रूठ ना जाऊ मैं इस बात से वो डरता है,। दीवानो जैसा मुझसे वो प्यार जो करता है।।।❤️❤️❤️❤️
Author : Anamika Singh